Statement Today News
अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : लखनऊ, राजकीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ में सोमवार को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत एम.एससी. (फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी) सत्र 2024-25 के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में बी.एल. मीणा, अपर मुख्य सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों को टैबलेट प्रदान किए।
कार्यक्रम में विभाग के निदेशक भानु प्रकाश राम, डॉ. सर्वेश कुमार (संयुक्त निदेशक, खाद्य प्रसंस्करण), डॉ. हरीश कुमार (मुख्य अनुदेशक एवं योजना के नोडल अधिकारी), डॉ. रामराखा सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरीश कुमार द्वारा कुशलता से किया गया।
समारोह के समापन पर डॉ. सर्वेश कुमार ने अपर मुख्य सचिव बी.एल. मीणा का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह कार्यक्रम छात्रों में तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।



