गाजा में अस्पताल के बाहर हमले में 34 फिलीस्तीनियों की मौत - statementtodaynews.com

गाजा में अस्पताल के बाहर हमले में 34 फिलीस्तीनियों की मौत

Statement Today News

ब्यूरो मुख्यालय: इजराइल द्वारा सोमवार को गाजा के विभिन्न स्थानों पर किये गए हमलों में कम से कम 34 फलस्तीनी मारे गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हमले से एक दिन पहले ही इजराइल ने क्षेत्र में गंभीर होते मानवीय संकट के मद्देनजर सहायता प्रतिबंधों में ढील दी थी। इजराइली सेना ने रविवार को कहा था कि वह बड़ी आबादी वाले गाजा सिटी, दीर अल-बलाह और मुवासी में सीमित समय के लिए युद्ध रोकेगी, ताकि ‘मानवीय सहायता का दायरा बढ़ाया जा सके’। यह रोक रविवार से शुरू होकर, अगली सूचना तक, स्थानीय समयानुसार प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रहेगी।

मध्य गाजा स्थित अवदा अस्पताल के मुताबिक सात शव उसके पास पहुंचाए गए है। अस्पताल का दावा है कि इन लोगों की मौत सोमवार को अमेरिका और इजराइल समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित एक सहायता वितरण स्थल के पास इजराइली गोलीबारी में हुई थी। अस्पताल ने बताया कि घटनास्थल के पास ही 20 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। फलस्तीनी रेड क्रिसेंट के मुताबिक दक्षिणी शहर खान यूनिस के पश्चिम में मुवासी इलाके में एक घर पर हुए हमले में सात महीने की गर्भवती महिला और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई। इजरायली सेना ने इन हमलों को लेकर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। 

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *