क्या फिर से छिड़ेगी Israel-Iran जंग? आयतुल्ला अली खामेनेई को मिली ये चेतावनी - statementtodaynews.com

क्या फिर से छिड़ेगी Israel-Iran जंग? आयतुल्ला अली खामेनेई को मिली ये चेतावनी

Statement Today News

जकारिया अयाज / सह- सम्पादक : इजरायल-ईरान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज की ओर से इस प्रकार के संकेत मिले हैं। इसराइल काट्ज ने ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई को कड़ी चेतावनी देकर इस प्रकार के संकेत दिए हैं। 

खबरों के अनुसार, इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने बोल दिया कि अगर ईरान ने इजरायल को धमकाना जारी रखा, तो इसके गंभीर नतीजे होंगे। दोनों देशों के बीच 12 दिनों के युद्ध के बाद हुए हुए सीजफायर के बाद इसराइल काट्ज की ओर से ये बड़ा बयान सामने आया है।

खबरों के अनुसार, रमोन एयरबेस से बोलते हुए रक्षा मंत्री कात्ज ने खामेनेई ने कहा कि अगर तुम इजरायल को धमकाना बंद नहीं करते, तो हमारे लंबे हाथ इस बार तेहरान तक नहीं, बल्कि सीधे तुम्हारे पास पहुंचेगी। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध समाप्त हुआ था। इस जंग में दोनों ही पक्षों के बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई थी।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *