Statement Today News
अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : लखनऊ, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में श्विंग स्टेटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैम्पस चयन प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें ट्रेड टर्नर, मशीनिष्ट एवं मैकेनिक डीज़ल इंजन के 37 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रशिक्षण उपरांत 18,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह के वेतन पर नियुक्ति प्रस्ताव प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव, कंपनी के प्रतिनिधि एवं ट्रेनिंग मैनेजर वेंकटरमन वी तथा समाजसेवी चंचल गुप्ता उपस्थित रहे। ट्रेनिंग काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर एम. ए. खाँ द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया गया।