T20 Asia Cup:पाकिस्तान को हराने उतेरगा भारत! दुबई में आज होगा मुकाबला - statementtodaynews.com

T20 Asia Cup:पाकिस्तान को हराने उतेरगा भारत! दुबई में आज होगा मुकाबला

Statement Today News

स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दुबई में खेले जाने वाले इस महामुकाबले का क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।

दोनों ही टीमें ये मुकाबला जीत अपनी ताकत दिखाना चाहेंगी। दोनों नही टीमों ने टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है। भारत ने यूएई और पाकिस्तान ने ओमान को हराया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच की पिच कैसा व्यवहार करेगी, इस बात पर भी सभी की नजरें होंगी।

दुबई की पिच यूं तो स्पिनरों के मुफीद मानी जाती है, लेकिन यहां तेज गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी ये देखने वाली बात होगी। प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: सलमान आगा (कप्तान), सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम और अबरार अहमद।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *