Statement Today News
स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका T20 एशिया कप 2025 के सुपर चार में प्रवेश करने वाली भारत के बाद दूसरी टीम बन गई है। श्रीलंका ने सोमवार को खेले गए मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 4 विकेट से हराया। ये श्रीलंका की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है।
मैच में हॉन्ग कॉन्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निजाकत खान की फिफ्टी के दम पर श्रीलंका को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया। पथुम निसांका की 68 रनों की पारी के दम पर श्रीलंका ने छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हॉन्ग कॉन्ग को लगातार तीसरे मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 9 गेंद में 20 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग को जीशान अली और अंशुमान रथ ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने 5 ओवर के भीतर 41 रन रन की साझेदारी की। जीशान ने 23 रन बनाए। अंशुमान ने 48 रन बनाए। निजाकत खान ने 38 गेंदों पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।


