Statement Today News
अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : लखनऊ, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय महासचिव, सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा जी द्वारा लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के साथ-साथ देश के आम जनमानस के मुद्दों में किए जा रहे सदन से लेकर सड़क तक के संघर्षों से प्रेरित होकर आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी उ0प्र0 अविनाश पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज्वाईनिंग प्रभारी नितिन शर्मा के समक्ष जनपद बागपत एवं मुजफ्फरनगर के जोनल कोऑर्डिनेटर पूर्व मंत्री दीपक कुमार, जिला कांग्रेस कमेटी बागपत के अध्यक्ष लवकुश,युवा कांग्रेस संगठन सृजन जनपद बागपत के जिला कोऑर्डिनेटर फैज महबूब के संयुक्त नेतृत्व में जनपद बागपत की नगर पंचायत रटोल के निर्वाचित एवं नामांकित, सभासद (पार्षद) मास्टर महबूब, आमिर तोमर, नौशाद भाई, उबैदुल्लाह, वाहिद भाई, खालिद चौहान, जीमल, निजारत तोमर, के साथ पूर्व पार्षद प्रत्याशी रहे जावेद, खालिद, इंतज़ार एवं ब्रजपाल कश्यप तथा प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अकील राणा, आम आदमी पार्टी युवा विंग के जिला उपाध्यक्ष अजान राणा, महताब राणा, नगर अध्यक्ष जस करण सिंह, नगर उपाध्यक्ष अजय भारद्धाज, महासचिव वारिस राणा एवं शेखर जोशी ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सदस्यता ग्रहण करने आए हुए सभी लोगों के गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनकार तथा पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर उन्हें विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के उपरांत सभी नव-शामिल जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान समय में जननायक राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार से जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष कर रही है। आज यह उसी का ही परिणाम है कि प्रदेश में अन्य दलों को छोड़कर लोग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जता रहे हैं। निश्चित रूप से आप सभी के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी।
अपने सम्बोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पूर्व मंत्री ने कहा कि आज देश में जहां एक भाजपा के द्वारा नफरत एवं विघटन की राजनीति हो रही है। समाज में दलित, शोषित वंचित तबके के लोगों पर अन्याय और अत्याचार हो रहा है। हिन्दू और मुस्लमान को आपस में लड़ाए जाने का कुचक्र रचा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ हमारे नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी आज देश के असली जननेता के रूप में लगातार गरीब, किसान, नौजवान, महिला, दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्गों के हित में उठाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आज राहुल गांधी की इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे और अपने जनपद के प्रत्येक गांव, प्रत्येक कस्बे में कांग्रेस और राहुल गांधी जी का संदेश पहुंचाने का कार्य करेंगे।


