अब डोनाल्ड ट्रंप की पुतिन को धमकी - statementtodaynews.com

अब डोनाल्ड ट्रंप की पुतिन को धमकी

Statement Today News

जकारिया अयाज / सह-सम्पादक :  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  अमेरिका रूस को चेतावनी दी कि यदि वह यूक्रेन के साथ लंबे समय से जारी युद्ध को समाप्त नहीं करता है तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइल दे सकता है। ट्रंप ने इजराइल जाते समय एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि मैं कहूंगा कि अगर यह युद्ध नहीं समाप्त होता तो मैं उन्हें टॉमहॉक भेजूंगा। टॉमहॉक बेहतरीन हथियार है, बेहद आक्रामक हथियार…। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि मैं उनसे कहूंगा कि अगर युद्ध समाप्त नहीं हुआ तो हम ऐसा कर सकते हैं। ट्रंप ने हालांकि ये भी कहा कि हो सकता है कि हम ऐसा न करें और ये भी हो सकता है कि हम ऐसा करें। मुझे लगता है कि यह बात रखनी चाहिए।

 डोनाल्ड ट्रंप क्यों यूक्रेन को देंगे टॉमहॉक?

ट्रंप की यह टिप्पणी रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर हुई बातचीत के बाद आई है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने उस बातचीत में टॉमहॉक मिसाइल भेजने की संभावना का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि टॉमहॉक्स बेहद आक्रामकता भरा कदम है। ट्रंप ने ये बयान ऐसे वक्त दिए हैं जब रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर रातों रात हमला किया और यह सर्दियों से पहले यूक्रेन की ऊर्जा संरचनाओं को ठप करने संबंधी उसके अभियान का ही हिस्सा है। रूस ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दिए जाने की संभावना पर बेहद चिंता व्यक्त की है।

अब पुतिन-ट्रंप आए आमने-सामने

वहीं दूसरी तरफ व्लादिमीर पुतिन पहले ही कह चुके हैं कि अमेरिका द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें दिए जाने से मॉस्को और वाशिंगटन के संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा। ट्रंप ने युद्ध के संबंध में कहा कि मुझे सचमुच लगता है कि अगर पुतिन इस मामले को सुलझा लेते हैं तो अच्छा है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह उनके लिए ही अच्छा नहीं होगा।

सालों से रूस-यूक्रेन का जंग जारी

आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच लगभग 4 सालों से जंग हो रही है, जो अब भी जारी है। रूस ने यूक्रेन पर फरवरी, 2022 में हमला किया था। इसके बाद से दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे पर हमले करना जारी रखे हैं। वहीं अब तक इस जंग हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *