केशव प्रसाद मौर्य : एक तस्वीर हजार शब्दों से ज्यादा गहरी बात कह जाती है - statementtodaynews.com

केशव प्रसाद मौर्य : एक तस्वीर हजार शब्दों से ज्यादा गहरी बात कह जाती है

Statement Today News

अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : लखनऊ, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फोटोग्राफी केवल तस्वीर खींचने की कला नहीं है, बल्कि यह समाज का आईना है। एक तस्वीर हजार शब्दों से ज्यादा गहरी बात कह जाती है। फोटो पत्रकारिता लोकतंत्र की आत्मा है, जो सच्चाई को जन-जन तक पहुँचाती है। केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को द यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा कलास्रोत, अलीगंज लखनऊ में आयोजित चार दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। प्रेरणादायी प्रदर्शनी के आयोजन के लिए उन्होनेद यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन को बधाई दी।

कहा कि पत्रकार केवल कैमरे से तस्वीर नहीं उतारते, बल्कि समय की नब्ज को पकड़ते हैं, समाज की कहानियाँ बयान करते हैं और इतिहास को जीवंत कर देते हैं। कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल कला का उत्सव है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी का भी स्मरण कराती है।

फोटोग्राफर और पत्रकार समाज की आँखें और कान होते हैं। वे जो देखते हैं, वही आने वाली पीढ़ियों को सत्य और प्रेरणा का संदेश देता है। कहा कि इस चार दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा देने वाले संदेश निकलकर आएंगे। युवा फोटो पत्रकारिता को नई ऊर्जा देंगे और उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सदैव रचनात्मक पत्रकारिता, कला और संस्कृति के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा ऐसे आयोजनों को निरंतर बढ़ावा दिया जाएगा।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *