संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)-2025 - सातवें चरण की विशेष काउन्सिलिंग 04 से 14 सितम्बर तक - statementtodaynews.com

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक)-2025 – सातवें चरण की विशेष काउन्सिलिंग 04 से 14 सितम्बर तक

Statement Today News

अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : लखनऊ, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने पॉलिटेक्निक-2025 के अभ्यर्थियों के लिए सातवें चरण की विशेष काउन्सिलिंग आयोजित करने की जा रही है। यह अवसर उन अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है जो 27 जून से 02 सितम्बर, 2025 तक आयोजित मुख्य एवं विशेष काउन्सिलिंग में सम्मिलित नहीं हो पाए थे, या जिन्हें पूर्व के छह चरणों में सीट आवंटित नहीं हो सकी थी। इसके अतिरिक्त, छठवें चरण की विशेष काउन्सिलिंग में निर्धारित तिथियों पर अभिलेख सत्यापन न करा पाने वाले अभ्यर्थी भी इस चरण में सम्मिलित हो सकेंगे।

सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने बताया कि सातवें चरण की विशेष काउन्सिलिंग का कार्यक्रम 04 सितम्बर से 14 सितम्बर 2025 तक निर्धारित किया गया है। इस अवधि में 04 से 08 सितम्बर तक अभ्यर्थी रिक्त सीटों एवं अल्पसंख्यक संस्थानों में अल्पसंख्यक विशेष कोटा सीटों हेतु ऑनलाइन विकल्प भर सकेंगे। सीट आवंटन की प्रक्रिया 9 सितम्बर को पूरी की जाएगी। आवंटित अभ्यर्थियों को 10 से 12 सितम्बर तक अपने लॉगिन से ऑनलाइन परामर्श सुरक्षा शुल्क जमा करना होगा, जिसके उपरान्त सीट स्वतः फ्रीज हो जाएगी।

दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 10 से 13 सितम्बर 2025 तक जिला सहायता केंद्रों पर की जाएगी। सातवें चरण में सीट वापस लेने की अंतिम तिथि 14 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 सायं 05 बजे तक रहेगी।

परिषद ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परिषद की वेबसाइटwww.jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध काउन्सिलिंग शिड्यूल व दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर पोर्टल पर लॉगिन कर प्रक्रिया में प्रतिभाग सुनिश्चित करें।
विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट देख सकते हैं अथवा दूरभाष संख्या 0522-2630106, 2630695, 2630667, 2636589 पर संपर्क कर सकते हैं।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *