हमास ने किया हथियार डालने से इंकार - statementtodaynews.com

हमास ने किया हथियार डालने से इंकार

Statement Today News

ब्यूरो मुख्यालय : हमास ने फिर से कहा है कि जब तक एक संप्रभु फलस्तीनी देश की स्थापना नहीं हो जाती वह हथियार नहीं डालेगा. गाजा में सीजफायर के लिए हुई बातचीत में इसराइल की प्रमुख मांगों में से एक के जवाब में हमास ने यह बात कही है.

सशस्त्र फलस्तीनी समूह ने कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ की उस टिप्पणी पर जवाब दे रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि हमास ने अपने हथियार डालने की ‘इच्छा जताई’ है.

संघर्ष खत्म करने और किसी भी समझौते के लिए इसराइल हमास के हथियार डालने की शर्त को प्रमुख शर्तों में से एक मानता है.

सीजफायर और बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष तौर पर चल रही बातचीत पिछले हफ़्ते रुक गई है.

कुछ दिनों पहले अरब देशों ने हमास से हथियार डालने और ग़ज़ा का नियंत्रण छोड़ने का अनुरोध किया था.

इससे पहले फ़्रांस, कनाडा समेत कुछ पश्चिमी देशों ने फलस्तीन को एक देश के तौर पर मान्यता देने की योजना का ऐलान किया था. ब्रिटेन ने कहा है कि अगर इसराइल सितंबर महीने तक कुछ शर्तें नहीं मानता है तो वह ऐसा करेगा. 

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *