सरकार का लक्ष्य इस वर्ष 25 हजार युवाओं को विदेश और 3 लाख को देश में रोजगार देना - statementtodaynews.com

सरकार का लक्ष्य इस वर्ष 25 हजार युवाओं को विदेश और 3 लाख को देश में रोजगार देना

Statement Today News

अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : लखनऊ: 24 अगस्त, 2025 होटल रेडिसन ब्लू, ग्रेटर नोएडा में आयोजित रोजगार मिशन इन्डस्ट्री कनेक्टदृ2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकार का लक्ष्य 25 हजार युवाओं को विदेशों में तथा 3 लाख युवाओं को देश के भीतर रोजगार से आच्छादित करना है।

श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी ने कहा कि शिक्षा एवं रोजगार एक-दूसरे के पूरक हैं। युवाओं को शिक्षित और प्रशिक्षित कर ही रोजगार से जोड़ा जा सकता है। ब्रिक्स चौम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष हरवंश चावला ने कहा कि रूस को इस वर्ष भारत से एक लाख कुशल एवं अर्द्धकुशल श्रमिकों की आवश्यकता है, वहीं संयुक्त अरब अमीरात में भी बड़ी संख्या में श्रमशक्ति की मांग है और उत्तर प्रदेश इस पूर्ति में सक्षम है।

प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एम.के.एस. सुन्दरम ने बताया कि सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं से बेरोजगारी दर में उल्लेखनीय कमी आई है। सेवायोजन निदेशक नेहा प्रकाश ने स्वागत संबोधन में कार्यक्रम की महत्ता व विभागीय गतिविधियों का विवरण दिया। अपर निदेशक पी.के. पुंडीर ने रोजगार संगम पोर्टल और विभागीय योजनाओं का पीपीटी प्रस्तुतीकरण किया। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की संयुक्त निदेशक शैलजा सिंह ने एनसीएस पोर्टल की विशेषताओं को विस्तार से बताया।

कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी, प्रमुख सचिव डॉ. एम.के.एस. सुद्रम, निदेशक नेहा प्रकाश एवं अपर निदेशक पी.के. पुंडीर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने विभागीय कार्यक्रमों से संबंधित बुकलेट का विमोचन भी किया। विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों, शैक्षिक एवं व्यवसायिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *