Statement Today News
अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : लखनऊ, उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं, अभ्यर्थियों एवं श्रमिकों को विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार महाकुंभ-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय आयोजन 14 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2025 तक मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में संपन्न होगा।
इस रोजगार महाकुंभ में यूएई एवं ओमान के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, सुपरवाइजर रिगिंग, मोबाइल पंप ऑपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर, फोरमैन सिविल, हैवी ट्रक ड्राइवर, हैवी बस चालक, शटरिंग कारपेंटर तथा कंस्ट्रक्शन हेल्पर जैसे पद शामिल हैं। कुल 10,655 पदों पर चयन की प्रक्रिया की जाएगी। इन पदों पर मासिक वेतन सीमा 24,000 से 1,20,769 रुपये तक निर्धारित की गई है।
सेवायोजन विभाग के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित देशों में निःशुल्क आवास एवं भोजन सुविधा नियोक्ता (म्उचसवलमत) द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल तवरहंतेंदहंउ.नच.हवअ.पद पर पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। सभी रिक्तियों का विस्तृत विवरण पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
पोर्टल पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु प्रवेश केवल क्यूआर कोड लिंक्ड एडमिट कार्ड के माध्यम से ही दिया जाएगा, जिसे पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकेगा। विभाग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से पंजीकरण एवं आवेदन प्रक्रिया पूरी कर रोजगार महाकुंभ में प्रतिभाग करें।


