सीएम योगी जिले को देंगे 20 अरब की सौगात, छह अगस्त को बरेली कॉलेज में जनसभा को करेंगे संबोधित - statementtodaynews.com

सीएम योगी जिले को देंगे 20 अरब की सौगात, छह अगस्त को बरेली कॉलेज में जनसभा को करेंगे संबोधित

Statement Today News

अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह अगस्त को बरेली आ रहे हैं। वह यहां बरेली कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 20 अरब के विकास कार्यों की सौगात जनपद के लोगों को देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह अगस्त को बरेली आ रहे हैं। शहर के बरेली कॉलेज में जनसभा से पहले वह 20 अरब के विकास कार्यों की सौगात जनपद के लोगों को देंगे। विभिन्न योजनाओं से एक हजार से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को पूरे दिन कमिश्नर से लेकर अन्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटे रहे।

डीएम अवनीश सिंह ने शनिवार सुबह 10:30 बजे अधिकारियों के साथ बैठक की। फिर सीडीओ देवयानी, एसएसपी अनुराग आर्य व अन्य अधिकारियों के साथ बरेली कॉलेज के प्रांगण पहुंचे। यहां तैयारियों का जायजा लिया।

मंच सहित बिजली, सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था एवं साफ-सफाई के संबंध में अधिकारियों व कर्मियों को ब्रीफ किया। डीएम ने बताया कि आयोजन स्थल पर विकास कार्यक्रमों की प्रदर्शनी लगाने की भी तैयारी है। दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभाग कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास से जुड़ा विवरण तैयार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम
छह अगस्त को मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे बरेली आ जाएंगे। वह एयरफोर्स के हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां से सीधे वह सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां पर वह मंडल के सभी जिलों के जन प्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। फिर जनसभा में पहुंचेंगे।

विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास की जिम्मेदारी अर्थ एवं संख्या अधिकारी को दी गई है। करीब 20 हजार लोगों को लाने की जिम्मेदारी भी डीडीओ व डीपीआरओ को ही दी गई है। इन लोगों को ब्लॉक स्तर पर संपर्क करना भी शुरू कर दिया है।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *