Statement Today News
अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय :लखनऊ, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा इंडक्शन प्रोग्राम 2025 का समापन समारोह आज विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्लॉक में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिक्की उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्री नीरज सिंह जी रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया कि उन्हें पेड इंटर्नशिप, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे अपने करियर को नई दिशा देकर उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कार्यक्रम के संरक्षक प्रो. अजय तनेजा ने अपने संबोधन में बताया कि यह तीन सप्ताह का इंडक्शन प्रोग्राम एआईसीटीई के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया। उन्होंने छात्रों को खरगोश और कछुए की कहानी को नए दृष्टिकोण से सुनाते हुए यह संदेश दिया कि अपनी मूल क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करना और टीमवर्क की शक्ति को अपनाना सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्मरण कराया कि आने वाले चार वर्ष केवल शैक्षणिक उन्नति के ही नहीं, बल्कि संघर्ष, विकास और समग्र व्यक्तित्व निर्माण के भी होंगे।
समारोह का समापन डॉ. ममता शुक्ला द्वारा औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। कार्यक्रम के संचालन एवं सफल आयोजन में डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. शान-ए-फातिमा, डॉ. सुमन कुमार मिश्रा, इंजीनियर विवेक बाजपेयी तथा इंजीनियर कौशलेश शाह सहित संकाय के समर्पित शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर ने विद्यार्थियों को नई ऊर्जा और संकल्प के साथ अपने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक जीवन की यात्रा आरंभ करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर डॉ महेश कुमार, कुलसचिव, डॉ नीरज शुक्ल, कुलानुशासक, डॉ शान ए फातिमा, कैशलेश शाह, डॉ मानवेन्द्र सिंह, डॉ अभय कृष्ण, तसलीम जमाल उपस्थित रहे।



