Statement Today News
अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : बिहार के सरकारी स्कूलों की कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तारीखें घोषित कर दिया गया है. अगर आपके बच्चे को यह परीक्षा देनी है तो ये तारीखें नोट कर लें.
बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 का शेड्यूल आ गया है.10 से 15 सितंबर 2025 तक होने वाली ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. कक्षा 1 और 2 की परीक्षा मौखिक होगी, जिसे उनके क्लास टीचर लेंगे जबकि कक्षा 3 से 8 की परीक्षा लिखित होगी.
बिहार के सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 10 सितंबर से 15 सितंबर 2025 तक दो पालियों (प्रथम और द्वितीय)में होगी. कक्षा 1-2 की मौखिक परीक्षा क्लास टीचर लेंगे. प्रश्न ई-शिक्षा कोष पोर्टल से स्कूलों को मिलेंगे. कक्षा 3 के लिए शारीरिक शिक्षा और कला की परीक्षा स्कूल स्तर पर होगी.स्कूल स्तर पर ग्रेडिंग होगी.कक्षा 6 के लिए शारीरिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान और कला जैसे विषयों में भी स्कूल स्तर पर मूल्यांकन और ग्रेडिंग होगी.
10 सितंबर 2025: पहली पाली में पर्यावरण अध्ययन और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान/विज्ञान की परीक्षा होगी.यह कक्षा 6 से 8 के लिए होगी.
11 सितंबर 2025: पहली पाली में हिंदी (दूसरी भाषा/अहिंदी भाषी के लिए) और दूसरी पाली में गणित की परीक्षा होगी.यह कक्षा 3 से 8 के लिए होगी.
12 सितंबर 2025: पहली पाली में हिंदी या बांग्ला और दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा होगी. हिंदी/बांग्ला कक्षा 3 से 8 और संस्कृत कक्षा 6 से 8 के लिए होगी.
13 सितंबर 2025: पहली पाली में अंग्रेजी (कक्षा 1 से 2) और दूसरी पाली में अंग्रेजी (कक्षा 3 से 8) की परीक्षा होगी.
14 सितंबर 2025: पहली पाली में उर्दू की परीक्षा होगी जो कक्षा 3 से 8 के लिए होगी.दूसरी पाली में कोई परीक्षा नहीं है.
15 सितंबर 2025: पहली पाली में हिंदी,उर्दू या बांग्ला और दूसरी पाली में गणित की परीक्षा होगी. यह कक्षा 1 से 2 के लिए होगी.
कक्षा 1-2: मौखिक परीक्षा होगी और प्रश्न ई-शिक्षा कोष पोर्टल से मिलेंगे. क्लास टीचर इनका मूल्यांकन करेंगे.
कक्षा 3: शारीरिक शिक्षा और कला की परीक्षा स्कूल स्तर पर होगी.
कक्षा 6: शारीरिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान और कला जैसे विषयों का मूल्यांकन स्कूल में होगा और इनमें ग्रेडिंग दी जाएगी.
ग्रेडिंग सिस्टम: सारी परीक्षाओं का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होगा और छात्रों को ग्रेड दिए जाएंगे.
बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 10 से 15 सितंबर 2025 तक होगी.कक्षा 1-2 की मौखिक और कक्षा 3-8 की लिखित परीक्षा दो पालियों में होगी.सभी छात्रों को समय पर तैयारी करने और अपने टीचर्स से जरूरी जानकारी लेने की सलाह दी जाती है.



