Statement Today News
जकारिया अयाज/ सह-सम्पादक : जालौन के नदीगांव पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने नवरात्रि के दौरान मिशन शक्ति 5.0 के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया। एसआई सत्यदेव सिंह, कांस्टेबल सुमित पाठक और महिला कांस्टेबल जय ललिता ने थाना प्रभारी के निर्देश पर मंदिरों में पहुंचकर महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।
टीम ने महिलाओं को बताया कि यदि कोई उन्हें परेशान करता है, तो वे तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। उनकी जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। स्कूली छात्र-छात्राओं को भी आश्वस्त किया गया कि वे किसी भी तरह की परेशानी में मदद के लिए इन नंबरों का उपयोग कर सकते हैं।
एसआई सत्यदेव, उदय दीवान और महिला कांस्टेबल शबाना बानो ने महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इनमें महिला हेल्पलाइन (181), वूमेन पावर लाइन (1090), आपातकालीन सेवा (112), स्वास्थ्य सेवा (102), एंबुलेंस (108), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), साइबर हेल्पलाइन (1930) और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076) शामिल हैं।
टीम ने नारी मिशन शक्ति के पोस्टर भी वितरित किए और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाना और उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।



