Statement Today News
स्पोर्ट्स डेस्क। अभिषेक शर्मा (74) और शुभमन गिल (47) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने रविवार को पाकिस्तान को एशिया कप-2025 के सुपर-4 के मैच में छह विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाया। उन्होंने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को आउट कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई।
इसके साथ ही हार्दिक पांड्या भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। फखर का विकेट हार्दिक पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ आठ पारियों में 15वां विकेट था।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खिलाफ खेले गए सभी आठ मैचों में विकेट झटके। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 15 विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या पहले गेंदबाज बन गए। पाक के खिलाफ पाड्या का बेस्ट स्पेल 8 रन देकर 3 विकेट है। हार्दिक 8 पारी में 91 रन बना चुके हैं। वह पाक के खिलाफ 100 रन और 15 विकेट लेने से अब केवल 9 रन दूर हैं।



