राज्यमंत्री असीम अरुण के नेतृत्व में गांव-गांव पहुंची स्वास्थ्य, भोजन, पशु चिकित्सा सेवा - statementtodaynews.com

राज्यमंत्री असीम अरुण के नेतृत्व में गांव-गांव पहुंची स्वास्थ्य, भोजन, पशु चिकित्सा सेवा

Statement Today News

जकारिया अयाज/ सह-सम्पादक :  लखनऊ,कन्नौज जिले में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के नेतृत्व में व्यापक राहत और बचाव अभियान लगातार जारी है। पिछले चार दिनों से प्रभावित गांवों कटरी गंगपुर, कासिमपुर, कटरी अमीनाबाद, कटरी फिरोजपुर, कछोहा (जुकईया) में कैंप लगाकर राशन, भोजन वितरण, पशुधन और नागरिकों को दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  असीम अरुण ने बताया कि राहत कार्य में विभिन्न सरकारी विभागों के साथ संगठन के कार्यकर्ता भी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पिछले चार दिनों में कैंप लगाकर 2564 मरीजों का इलाज किया। बीमारियों से बचाने के लिए 4334 क्लोरीन टैबलेट और 1378 ओआरएस पैकेट बांटे गए।

जरूरतमंदों तक पहुंचीं राहत किट

परियान गांव, कटरी महावली, कटरी अमीनाबाद, मदारीपूर्वा, गूंगपूर्वा, टीकापूर्वा समेत कई प्रभावित गांवों में राज्यमंत्री श्री असीम अरुण के नेतृत्व में राहत किट और भोजन पैकेट जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाए गए।

2232 पशुओं का हुआ उपचार

वहीं पशुपालन विभाग भी लगातार सक्रिय रहा। 11 से 14 सिंतबर तक जिले में 41 बाढ़ राहत पशु चिकित्सा शिविर लगाए गए, जिनमें कुल 2232 मवेशियों का इलाज किया गया और दवाओं की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

हर पीड़ितों तक पहुंचेगी मदद

राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि प्रदेश सरकार हर पीड़ित तक मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए और प्रभावित परिवारों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *