DPS Genius School : गणेश चतुर्थी के पर्व पर मुस्लिम अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ हिस्सा लेकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की - statementtodaynews.com

DPS Genius School : गणेश चतुर्थी के पर्व पर मुस्लिम अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ हिस्सा लेकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की

Statement Today News

जकारिया अयाज / सह -सम्पादक  :  जिला जालौन की तहसील उरई में शुक्रवार, 29 अगस्त, 2025 को डीपीएस जीनियस स्कूल में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें उरई शहर की सीओ सिटी, अर्चना सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

अर्चना सिंह ने गणेश जी की प्रतिमा, झांकी-पंडाल सजावट, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट  में भाग लेने वाले बच्चों के अभिभावकों को भागीदारी प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अपने प्रेरक संबोधन में, उन्होंने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं और समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर जोर दिया। उनके विचारों और मार्गदर्शन से सभी उपस्थित लोग बेहद प्रभावित हुए।

इस अवसर पर, समाजसेवी अलीम सर ने सीओ सिटी अर्चना सिंह का शहर में, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए, निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिवार के  मनोज शर्मा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और विद्यालय प्रबंधन को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

विद्यालय के प्रबंधक  इमरान उल्ला ने भी सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहिए जो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर उदाहरण पेश करे। विद्यालय की प्रधानाचार्या  संगीता तिवारी ने बच्चों की माताओं का अभिनंदन किया और अपनी कलाकृतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किए। अंत में, विद्यालय प्रबंधन ने सीओ सिटी  अर्चना सिंह का आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन में यह सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *