भाषा विश्वविद्यालयः खेल दिवस समारोह के अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं कैरम के फाइनल मुकाबले संपन्न - statementtodaynews.com

भाषा विश्वविद्यालयः खेल दिवस समारोह के अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं कैरम के फाइनल मुकाबले संपन्न

Statement Today News

अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : लखनऊ, राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दिनांक 29 अगस्त 2025 को विविध खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए उत्कृष्ट खेल प्रतिभा और खेल भावना का परिचय दिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत बैडमिंटन (पुरुष), टेबल टेनिस (पुरुष) वर्ग तथा कैरम प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए।

बैडमिंटन (पुरुष) वर्ग के फाइनल में हितेश कुमार श्रीवास्तव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सूरज कुमार को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि सूरज कुमार को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। टेबल टेनिस (पुरुष) वर्ग में आशीष शर्मा ने अल्तमस को कड़े मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अल्तमस को रजत पदक प्रदान किया गया। कैरम प्रतियोगिता में मो० यहिया खान ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जीशान खान को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। जीशान खान को रजत पदक, जबकि शरीफुर रहमान को कांस्य पदक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनुशासन, टीम वर्क और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रदर्शित करते हुए खेलों में सक्रिय भागीदारी निभाई। पूरे आयोजन का सफल संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया, जिसमें विषय प्रभारी डॉ० मोहम्मद शारिक एवं डॉ० हसन मेहंदी की विशेष भूमिका रही। समापन समारोह के दौरान क्रीड़ा परिषद की उपाध्यक्ष डॉ० नीरज शुक्ला एवं एन०एस०एस० समन्वयक डॉ० नलिनी मिश्रा ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *