Statement Today News
अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : लखनऊ, उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 29 अगस्त, 2025 के पूर्वाहन से रायबरेली, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाहन 11ः30 बजे विकास खण्ड दीनशाह गौरा प्रांगण विधानसभा ऊंचाहार जनपद रायबरेली में दुर्गा माता मंदिर में दर्शन पूजन के उपरांत पर्यटन विकास की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरान्त विशाल जनसभा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा मनोज कुमार पाण्डेय विधायक/पूर्व मंत्री के आवास पर भी जायेंगे। इसके उपरान्त फिरोजाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
पर्यटन मंत्री शनिवार को पूर्वाहन 09 बजे से अपराह्न 01 बजे तक ट्रांजिट हास्टल पीडब्लूडी पुलिस लाइन के सामने मैनपुरी में जनसुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त घंटाघर लेनगंज मैनपुरी के ग्राम सहन में थिमैटिक गेट आदि से संबंधित पर्यटन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरान्त अपराह्न 02 बजे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम सैफई जनपद इटावा में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर एथेलीट वर्ष मीट-2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
अगले दिन रविवार 31 अगस्त को कैम्प कार्यालय सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद में सुबह 9ः30 बजे से अपराह्न 01 बजे तक जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त सायं 05 बजे शिकोहाबाद मैनपुरी मार्ग थाना अरॉव तहसील सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद में ठाकुर जी महाराज मंदिर के पर्यटन विकास की परियोजना का शिलान्यास करेंगे। अगले दिन सोमवार 01 सितम्बर को लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।



