Statement Today News
अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र से दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को जिंदा जलाकर मारने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले महिला को बेरहमी से पीटा और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. मृतका की पहचान निक्की के रूप में हुई है. पुलिसकर्मी आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर जांच के लिए लेकर जा रहे थे, तभी आरोपी ने भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोली चला दी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस विपिन को उस स्थान पर ले जा रही थी, जहां से उसने ज्वलनशील पदार्थ की बोतल खरीदी थी. इसी दौरान उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर फरार होने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीछा किया और गोली चलानी पड़ी, जो विपिन के पैर में जा लगी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीड़ित परिवार नें ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए. परिवार का कहना है कि दिसंबर 2016 में निक्की की शादी सिरसा गांव के रहने वाले विपिन से हुई थी. शादी के समय दहेज में स्कॉर्पियो कार और पर्याप्त धनराशि दी गई थी. इसके बावजूद निक्की का पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर उससे अतिरिक्त 35 लाख रुपये की मांग करते थे. परिजनों ने बताया कि बेटी को ससुराल में किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए उन्होंने एक और कार भी खरीदकर दी. इसके बावजूद निक्की को ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते रहे. इस मामले में कई बार पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ.
मृकता की बड़ी बहन ने क्या कहा?
मृतका की बड़ी बहन कंचन की भी शादी इसी परिवार में हुई है. कंचन का आरोप है कि उसे भी दहेज के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित और मारपीट करते हैं. उसने बताया कि गुरुवार को उसकी बहन निक्की को पहले बुरी तरह पीटा गया और गले पर हमला किया गया, जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपियों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.
एडीसीपी सुधीर कुमार का बयान
एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि मृतका की बहन के बयान के आधार पर पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश जारी है.



