Statement Today News
अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : लखनऊ, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय , पूर्व मंत्री ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर डॉ0 अमित कुमार राय एवं को-कोऑर्डिनेटर प्रो0 श्रवण कुमार गुप्ता, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष वास्तव हिंदवी, प्रदेश कांग्रेस ज्वाईनिंग प्रभारी नितिन शर्मा, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर आसिफ रिज़वी रिंकू जी शामिल रहे।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि आज पूरे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। विभिन्न समस्याओं को लेकर कहीं माध्यमिक शिक्षक धरना दे रहे हैं, तो कहीं डिग्री कॉलेज के शिक्षक। प्राथमिक शिक्षा विभाग में तो भ्रष्टाचार की अति ही हो गई है। वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को न तो सम्मानजनक वेतन मिल पा रहा है और न ही उनकी सेवा सुरक्षित है।
राय ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं एवं संबंधित मुद्दों के समाधान हेतु संघर्ष करने के लिए एवं कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ को मजबूती प्रदान करने के लिए डॉ. अमित कुमार राय जी को शिक्षक प्रकोष्ठ का कोऑर्डिनेटर तथा प्रोफेसर श्रवण कुमार गुप्ता जी को को-कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि वित्त विहीन स्कूलों एवं कॉलेजों के शिक्षकों के भविष्य के प्रति कोई योजना वर्तमान योगी सरकार के पास नहीं है। माध्यमिक विद्यालय, डिग्री कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, मदरसा, संस्कृत पाठशालाओं के शिक्षकों की तमाम समस्याओं के निदान के लिए शिक्षक प्रकोष्ठ आंदोलन करेगा।
प्रदेश में शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करते हुए अजय राय जी ने कहा कि वैसे तो शिक्षा का पूरा तंत्र ही भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा है मगर एक बानगी के तौर पर मैं यहां प्राथमिक विद्यालयों में व्याप्त अव्यवस्था और भ्रष्टाचार की कुछ तस्वीरें आपको दिखाता हूं। बरसात में विद्यालयों में भरा पानी, रोड पर पढ़ते बच्चे, जर्जर भवन, अजय राय ने कहा कि हम अपने नौनिहालों को रोज खतरों में डाल रहे हैं और यह सरकार है कि जिसके कान पर जूं नहीं रेंगती। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के शिक्षक भ्रष्टाचार से पीड़ित हैं।
प्रेसवार्ता को आगे संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त कोऑर्डिनेटर डॉ0 अमित कुमार राय ने कहा कि वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शोषण के शिकार हैं उन्हें न तो सम्मानजनक वेतन मिल रहा है और न ही उनकी सेवा सुरक्षित है। उन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन मिलना चाहिए इसके साथ ही वित्त विहीन डिग्री कॉलेज के शिक्षकों को यूजीसी का वेतनमान दिया जाए। शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि पुरानी पेंशन को लागू किया जाए जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां पुरानी पेंशन लागू कर दी गई है।
डॉ0 अमित राय ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को पूर्व में जो सेवा सुरक्षा चयन बोर्ड के द्वारा दी गई थी उसे योगी सरकार ने धारा 18 तथा 21 को हटाकर समाप्त कर दिया है। तदर्थ शिक्षकों का भी विनियमितीकरण नहीं किया जा रहा है।एन0पी0एस0 में समय से ग्रांट नहीं भेजी जा रही है। नए शिक्षकों की भर्तियाँ न केवल माध्यमिक विद्यालयों में बल्कि मदरसा एवं संस्कृत पाठशालाओं में भी नहीं हो रही हैं। एनईपी के नाम पर सिर्फ केवल डिग्रियाँ बांटने का खेल चल रहा है।



