Statement Today News
अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह सुरक्षा कवर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा संभाला जाएगा।
यह फैसला बुधवार को एक साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री पर हुए हमले के मद्देनजर लिया गया है। इस घटना ने राजधानी में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी राजेश खिमजी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते आरोपी राजेश को देर रात दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका स्थित एक मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया था। उसे दिन के समय तीस हजारी अदालत परिसर में पेश नहीं किया गया। पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपी से हमले के मकसद और इसके पीछे किसी संभावित साजिश को लेकर पूछताछ करेगी।



