अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सभी जनपदों में चलेगा अभियान ’समझदारी की बात, सबके साथ’ - statementtodaynews.com

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सभी जनपदों में चलेगा अभियान ’समझदारी की बात, सबके साथ’

Statement Today News

अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : लखनऊ, अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम हुए। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाएटी (यूपीसैक्स) के अपर परियोजना निदेशक रविंद्र कुमार और विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना ने प्रदेशस्तर पर शुरू होने जा रहे सघन जागरूकता अभियान समझदारी की बात, सबके साथ का अनावरण किया। यह अभियान अगले दो महीने प्रदेश के सभी जिलों में चलेगा।

अपर परियोजना निदेशक ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा गांवों में घर-घर जाकर एचआईवी/एड्स के बारे में बताएंगे और उन गांवों के प्रधान, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत मित्र, सचिव आदि के सहयोग से खुली बैठकें आयोजित करेंगे। इसके अलावा ब्लॉक स्तर और जिले स्तर पर विशेष स्वास्थ्य शिविर, लोक कला कार्यक्रम, स्कूल आउटरीच प्रोग्राम और युवा छात्रों के लिए विशेष महाविद्यालय स्तर के कार्यक्रम भी शामिल किए जाएंगे। सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इसके बावत निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति के बिना किसी भी समाज, प्रदेश और देश का विकास संभव नहीं है। युवा शक्ति यदि अपने आप को स्वस्थ और निरोग रखेगी, तभी समाज को भी स्वस्थ संदेश जाएगा। इसलिए एचआईवी/एड्स जैसे गंभीर विषय की पूरी जानकारी युवाओं को होना आवश्यक है।  

कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना ने कहा कि ऐसे कैंपेन युवाओं के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं। ऐसे अभियान के माध्यम से स्वस्थ समाज को दिशा देने में हम सब एक कदम आगे बढ़ेंगे। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से सघन जागरूकता अभियान में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।

इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। एचआईवी/एड्स विषय पर आधारित लघु नाटिका के माध्यम से विविध सेवा केंद्र के कलाकारों द्वारा उपस्थित दर्शकों को सघन जागरूकता अभियान के संबंध में जागरूक किया गया। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। संयुक्त निदेशक रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने सभी सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *