उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे अगस्त माह मे कार्यक्रम कर शहीदों को करेगी नमन - statementtodaynews.com

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे अगस्त माह मे कार्यक्रम कर शहीदों को करेगी नमन

Statement Today News

अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : लखनऊ, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय, पूर्व मंत्री ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक रवीन्द्र चौधरी, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री ने कहा कि भारतीय इतिहास में अगस्त माह एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। 1942 में 8 अगस्त को महात्मा गांधी जी  ने ‘‘करो या मरो’’ का नारा देकर भारत छोड़ो आंदेालन की शुरूआत कर दी थी। उत्तर प्रदेश ने भी इस आंदोलनमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। तमाम ऐसे जिले हैं जहां पर आम लोगों ने सड़कों पर उतरकर अंग्रेजो भारत छोडों का नारा बुलंद किया था।  

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे माह कार्यक्रम कर शहीदों को नमन करेगी और इतिहास के पन्नों में दर्ज आजादी के इस आंदोलन को याद करेगी। कार्यक्रम की श्रृंखला की शुरूआत 08 अगस्त को काकोरी में जयहिन्द यात्रा निकाल कर की जाएगी। इसके बाद 9 अगस्त को प्रयागराज, 10 अगस्त आगरा एवं मुरादाबाद, 11 अगस्त अयोध्या (फैजाबाद), 12 अगस्त आजमगढ़, 14 अगस्त मैनपुरी, 15 अगस्त मऊ, 16 अगस्त चंदौली (धानापुर) एवं जौनपुर, 17 अगस्त वाराणसी, 18 अगस्त गाजीपुर एवं सीतापुर, 19 अगस्त बलिया, 23 अगस्त गोरखपुर, 28 अगस्त सैय्यद राजा चंदौली में कार्यक्रम कर शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेगी।

अजय राय ने कहा कि भाजपा भारत छोड़ो आंदेालन की बात करती है, उसका फायदा लेने की कोशिश करती है मगर यह सच वह लोगों के बीच नहीं बताती कि उसके पूर्वज सावरकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और उसका मूल संगठन आर0एस0एस0 भारत छोड़ो आन्दोलन का विरोध कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 26 जुलाई 1942 को बंगाल के गर्वनर को चिट्ठी लिखकर भारत छोड़ो आन्दोलन को कुचलने की सलाह दी थी। 1942 में कानपुर में हिन्दू महासभा के 24वें सत्र को सम्बाधित करते हुए सावरकर ने अंग्रेजों का साथ देने की बात कही थी।

अजय राय  ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनका पूरा मंत्रिमंडल दिल्ली से लेकर लखनऊ तक स्वदेशी अपनाने की बात कर रहा है। सच यह है कि यह सिर्फ लोगों को बरगलाने की एक कोशिश है। प्रधानमंत्री खुद महंगे विदेशी ब्रांड की वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं जैसे वह जर्मन ब्रांड May Bach का चश्मा पहनते हैं।

उन्होंने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक भाजपा का सारा अमला विदेशी ब्राण्ड की गाड़ियों से चलता है। इनका पूरा आई0टी0 तंत्र चीनी सामान से भरा पड़ा है। भारत और चीन के व्यापार में भारत का व्यापार घाटा 100 बिलियन डालर तक पहुंच गया है। अजय राय ने कहा कि मोदी जी को पहले अपनी कही बातों का खुद अनुकरण करना चाहिए और फिर उसका ज्ञान दूसरों को देना चाहिए।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *