Statement Today News
अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : लखनऊ, प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर पेरू के अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र (सीआईपी) के महानिदेशक डॉ. साइमन हेक ने शिष्टाचार भेंट की। डॉ. साइमन हेक ने आगरा में सीआईपी के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (सीएसएआरसी) की स्थापना हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों एवं सहयोग के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आलू उत्पादन के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार और सहयोग की सराहना करते हुए इसे वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण पहल बताया।
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में पेरू के अंतर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र के महानिदेशक डॉ. साइमन हेक तथा उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक भानु प्रकाश राम के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इस समझौता ज्ञापन के तहत सीआईपी, पेरू एवं उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश के बीच परस्पर समन्वय एवं तकनीकी सहयोग स्थापित किया जाएगा। नव स्थापित सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस फॉर पोटैटो हापुड़ एवं कुशीनगर तथा राजकीय प्रशिक्षण केन्द्र आलमबाग, लखनऊ में आलू उत्पादक कृषकों, विभागीय अधिकारियों व अन्य हितधारकों के लिए व्यापक क्षमता विकास कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
मंत्री सिंह ने कहा कि यह एमओयू उत्तर प्रदेश को आलू उत्पादन के क्षेत्र में तकनीकी दृष्टि से और अधिक सशक्त बनाएगा। इससे कृषकों को न केवल उत्पादन तकनीक में नवाचार की जानकारी मिलेगी, बल्कि वे वैश्विक कृषि बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप उत्पाद तैयार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस समझौते से प्रदेश के किसान आधुनिक कृषि तकनीक, बीज उत्पादन, भंडारण एवं प्रसंस्करण तकनीकों से परिचित हो सकेंगे। साथ ही अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं फील्ड प्रदर्शन गतिविधियों को गति मिलेगी।
डॉ. साइमन हेक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आलू उत्पादन की व्यापक संभावनाएं हैं और यह एमओयू तकनीकी समृद्धि एवं सतत विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने हापुड़ एवं कुशीनगर में विकसित किए जा रहे सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने में सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर सीआईपी के सीनियर एडवाइजर रमन अब्ररॉल सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



