Statement Today News
अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है और 2 वोटर आई कार्ड के संबंध में जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर उनके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए वोटर ID कार्ड की मांग की है ताकि उसकी जांच हो सके. आयोग ने यह भी कहा कि जो EPIC नंबर तेजस्वी यादव ने दिखाया वह वैलिड नहीं है. तेजस्वी यादव के आरोपों पर ERO ने जवाब मांगा है. ERO ने कहा, “प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया ID कार्ड आधिकारिक रूप से निर्गत प्रतीत नहीं होता है. ऐसे में इसमे जांच की जरूरत है. आयोग ने ईपिक कार्ड का विवरण और ओरिजिनल कॉपी की मांग की है. ताकि यह जांच हो सके कि तेजस्वी के दो EPIC नंबर कैसे है?
क्या है पूरा मामला?
चुनाव आयोग के अनुसार तेजस्वी यादव की प्रेस वार्ता के दौरान दिखाए गए ईपिक संख्या RAB2916120 की जांच की जाएगी. आयोग ने तेजस्वी यादव से इसकी मूल प्रति मांगी है, जिसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है.
चुनाव आयोग की प्राथमिक जांच के अनुसार तेजस्वी को ईपिक कार्ड का विवरण (कार्ड की मूल प्रति सहित) आयोग को उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि इसकी गहन जांच की जा सके.
तेजस्वी ने क्या कहा था?
दरअसल, तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है. तेजस्वी ने शनिवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने अपने EPIC नंबर (RAB2916120) को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सर्च किया, लेकिन ‘नो रिकॉर्ड फाउंड’ का मैसेज आया. इसी बात को लेकर उन्होंने आयोग पर सवाल उठाए थे.
हालांकि, चुनाव आयोग ने उनके दावे को खारिज कर दिया था और कहा था कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में मतदान केंद्र संख्या 204, क्रमांक 416 पर दर्ज है. उनका वैध EPIC नंबर RAB0456228 है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया था कि तेजस्वी ने पीसी के दौरान जो EPIC नंबर RAB2916120 दिखाया, वो पिछले 10 साल में कहीं रिकॉर्ड में नहीं है जबकि तेजस्वी ने जिस EPIC नंबर RAB0456228 के आधार पर 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव लड़े, वो आधिकारिक रिकॉर्ड में मौजूद है.
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है और धुआंदार प्रचार जारी है.
तेजस्वी के दिखाए ईपिक नंबर की जांच करेगा निर्वाचन विभाग
बिहार में SIR के बाद जारी ड्राफ्ट रोल पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि मेरा नाम काट दिया गया है. बाद में जब प्रशासन ने तेजस्वी के दावे का खंडन किया था, तब तेजस्वी ने कहा था कि मेरा EPIC नंबर बदल दिया गया है. अब चुनाव आयोग तेजस्वी द्वारा दिखाए गए ईपिक नंबर और वोटर कार्ड की जांच करेगा.