तीन दिनों से डीएलएड बीटीसी के हजारों की संख्या में छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के सामने धरने पर बैठे - statementtodaynews.com

तीन दिनों से डीएलएड बीटीसी के हजारों की संख्या में छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के सामने धरने पर बैठे

Statement Today News

अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सामने पिछले तीन दिनों से दिन-रात हजारों की संख्या में डीएलएड बीटीसी छात्र धरना दे रहे हैं. लगातार सरकार पर टिप्पणी करते हुए बता रहे हैं कि पिछले 7 वर्षों से डीएलएड बीटीसी की किसी प्रकार की भर्ती परीक्षा नहीं हुई है. छात्रों में जमकर आक्रोश है.

पिछले 3 दिनों से दिन-रात माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं शिक्षा सेवा आयोग के सामने अपनी भर्ती परीक्षा की मांगों को लेकर छात्रों ने लोकल 18 से बात की. उन्होंने बताया कि एक लाख 26 हजार पद शिक्षकों के लिए अभी खाली है, जिसको सरकार को तुरंत भरना चाहिए. वहीं सरकार डीएलएड और बीटीसी कर चुके छात्रों के लिए 97000 पदों पर भर्ती निकालकर बेरोजगार पड़े इन युवाओं को रोजगार देने का काम करें.

लोकल 18 के माध्यम से जूही द्विवेदी और नम्रता बताती है कि सरकार को जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती देनी चाहिए क्योंकि नौकरी के चक्कर में हम लोग भी बहुत परेशान हैं. घरवाले बार-बार शादी करने की जिद करते हैं लेकिन हम महिलाएं एक बार अपने पैरों पर खड़ी हो जाएं तब शादी करें तो ज्यादा अच्छा होगा. मगर, जब सरकार की ओर से भर्ती परीक्षा ही नहीं आएगी तो फिर हम बेरोजगार ही रह जाएंगे.

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *