AI से हुई गड़बड़, कोडबेस मिटाया और गलती छिपाने के लिए बनाया नकली डेटा - statementtodaynews.com

AI से हुई गड़बड़, कोडबेस मिटाया और गलती छिपाने के लिए बनाया नकली डेटा

Statement Today News

ब्यूरो मुख्यालय :  AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI – Artificial Intelligence) दुनियाभर में तेज़ी से बढ़ रही है। एआई का इस्तेमाल कई सेक्टर्स में हो रहा है, चाहे वो पर्सनल यूज़ के लिए हो, या प्राइवेट यूज़ के लिए। इसका इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स भी बढ़ रहे हैं। हालांकि एआई से गलती भी हो सकती है और हाल ही में ऐसा देखने को मिला है। अमेरिका (United States Of America) में सिलिकॉन वैली की एक घटना में एक उभरती टेक कंपनी रेप्लिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में कंपनी ने सोचा भी नहीं होगा।

एआई ने मिटाया कोडबेस

टेक कंपनी रेप्लिट में काम के लिए एक एआई टूल का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन इस टूल से गड़बड़ हो गई। इस एआई टूल ने कंपनी में काम करने वाले एक डवलपर जेसन लेमकिन का पूरा कोडबेस मिटा डाला।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *