Statement Today News
मनोरंजन डेस्क। अभिनेत्री राधिका मदान ने भी शानदार अभिनय के दम पर अपनी विशेष पहचान बना ली है। इस अभिनेत्री ने टीवी से बॉलीवुड का सफर तय किया था। एक्ट्रेस राधिका मदान ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है।
जब उनके घर फिल्ममेकर फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग के लिए पहुंची राधिका मदान ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई दिलचस्प किस्से उनके साथ शेयर किए। इस दौरान अभिनेत्री राधिका मदान ने अपने पहले ऑडिशन की दिन को भी याद कर खुलासा किया कि ऑडिशन देने के लिए वो अपने साथ हॉकी स्टिक लेकर गई थी।
राधिका मदान ने फराह खान के साथ बात करते हुए बताया कि पहली बार ऑडिशन उन्होंने दिल्ली में दिया था। उस ऑडिशन के लिए कास्टिंग पर्सन ने उन्हें फेसबुक पर मैसेज किया था। उन्होंने बताया कि कास्टिंग पर्सन ने जिस जगह पर उन्हें बुलाया गया वो थोड़ी सुनसान सी थी। उस टाइम वह क्राइम पेट्रोल बहुत देखा करती थी।
इसी कारण ऑडिशन के लिए वह अपने साथ दो दोस्तों को लेकर गई और हॉकी स्टिक भी साथ रखी थी। हालांकि वहां जाकर पता चला कि सच में ही एक टीवी शो का ऑडिशन चल रहा था।



