Statement Today News
मनोरंजन डेस्क। अहाना पांडे स्टारर सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
खबरों के अनुसार, इस फिल्म ने मोटा मुनाफा कमा लिया है। ये फिल्म कम बजट पर तैयार हुई है। हालांकि अभी तक इसके बजट को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। खबरों के अनुसार, अहाना पांडे स्टारर सैयारा को बनाने में करीब 40 से 50 करोड़ रुपए लगाए गए हैं।
इस कम बजट की फिल्म ने अब तक अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमा लिए हैं। खबरों के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर में 248 करोड़ रुपए का (अनुमानित) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। अगर ये फिल्म जल्द ही तीन सौ करोड़ का आंकड़ा छू ले तो इस पर किसी को हैरान नहीं होना चाहिए। इस वीकेंड पर भी फिल्म मोटी कमाई कर सकती है। फिल्म को दर्शकों ने खूब पंसद किया है।



