कांगो में नाव डूबने से 86 की मौत, छात्रों में दहशत - statementtodaynews.com

कांगो में नाव डूबने से 86 की मौत, छात्रों में दहशत

Statement Today News

ब्यूरो मुख्यालय :  कॉन्गो में शुक्रवार को एक बड़ा नाव हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 86 लोगों की मौत हो गई. यह घटना बसनकुसु इलाके में हुई और मृतकों में बड़ी संख्या छात्र-छात्राओं की बताई जा रही है। उत्तर-पश्चिमी कॉन्गो के इक्वेटर प्रांत में शुक्रवार को एक बड़ा नाव हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 86 लोगों की मौत हो गई. यह घटना बसनकुसु इलाके में हुई और मृतकों में बड़ी संख्या छात्र-छात्राओं की बताई जा रही है।

राज्य समाचार एजेंसी के अनुसार यह दुर्घटना एक मोटर चालित नाव के पलट जाने से हुई। नाव में जरूरत से ज्यादा यात्री और सामान लादा गया था. अधिकारियों ने बताया कि नाव रात के समय यात्रा कर रही थी और इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से नदी में पलट गई।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक 86 शव बरामद किए जा चुके हैं. कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और गुमशुदा लोगों की तलाश जारी है. नदी किनारे बसे गांवों के लोग भी इस खोज अभियान में मदद कर रहे हैं।

सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि मरने वालों में अधिकतर छात्र हैं. बताया जा रहा है कि छात्र अपने घरों से पढ़ाई के लिए दूसरे कस्बों की ओर जा रहे थे। परिवारों में मातम पसरा हुआ है और गांवों में गहरी शोक की लहर है। राज्य मीडिया ने हादसे के लिए नाव में अनुचित ढंग से लोडिंग और रात में नेविगेशन को जिम्मेदार ठहराया है. यह पहली बार नहीं है जब कॉन्गो में नाव हादसा हुआ हो। यहां अकसर ओवरलोडिंग और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की वजह से ऐसी घटनाएं सामने आती हैं।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *