2025 की पहली छमाही में भारत में एप्पल आईफोन शिपमेंट में 36 प्रतिशत की बढोतरी - statementtodaynews.com

2025 की पहली छमाही में भारत में एप्पल आईफोन शिपमेंट में 36 प्रतिशत की बढोतरी

Statement Today News

अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : टेक कंपनी एप्पल ने 2025 की पहली छमाहीके दौरान भारत में आईफोन शिपमेंट में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है। यह जानकारी बुधवार को आए इंडस्ट्री डेटा में दी गई। साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने आईपैड सेगमेंट में भी 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो देश में कंपनी के लेटेस्ट-जनरेशन डिवाइस की बढ़ती मांग को दर्शाता है।

यह प्रभावशाली वृद्धि एप्पल के नए मॉडल की लोकप्रियता के कारण हुई। आईफोन 16 सीरीज शीर्ष प्रदर्शनकर्ता के रूप में उभरी, जिसने 2025 की पहली छमाही में आईफोन बाजार हिस्सेदारी का 62 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया, इसके बाद आईफोन 15 सीरीज 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही।आंकड़ों के अनुसार, आईफोन 16ई और आईफोन 14 सीरीज ने भी कंपनी की बिक्री में योगदान दिया और प्रत्येक की लगभग 4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रही।

टैबलेट सेगमेंट में, आईपैड 11 सीरीज 64 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही, जबकि आईपैड ईयर 2025 सीरीज 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही।आंकड़ों के अनुसार, आईपैड प्रो 2024, आईपैड एयर 2024 और आईपैड 10 सीरीज जैसे पुराने मॉडलों की बाजार में हिस्सेदारी कम रही।सीएमआर के अनुमानों के अनुसार, एप्पल के 2025 की दूसरी छमाही में अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद है, जिसमें आईपैड में 33 प्रतिशत और आईफोन में 11 प्रतिशत की संभावित बाजार हिस्सेदारी होगी।

सीएमआर के इंडस्ट्री रिसर्च ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट प्रभु राम ने एक बयान में कहा कि स्थानीय उत्पादन और भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती डिजिटल जीवनशैली एप्पल के विकास को बढ़ावा दे रही है। राम ने कहा, “भारत में एप्पल के विकास को वित्तीय योजनाओं के माध्यम से बेहतर अफोर्डिबिलिटी, एक मैच्योरिंग इकोसिस्टम, स्थानीय उत्पादन और गहरी खुदरा उपस्थिति जैसे कई कारकों का लाभ मिल रहा है।”रामने आगे कहा कि भारतीय बाजार में विस्तार की पर्याप्त गुंजाइश बनी हुई है, खासकर प्रीमियम डिवाइस सेगमेंट में, जहां ब्रांड अभी भी अग्रणी स्थिति में है।

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *