रिश्वत नहीं देने पर 10 हजार की नकदी पुलिस ने ही लूटी ली - statementtodaynews.com

रिश्वत नहीं देने पर 10 हजार की नकदी पुलिस ने ही लूटी ली

Statement Today News

अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : कानपुर में पुलिस की वर्दी एक बार फिर सवालों के घेरे में है. मवेशियों से भरे एक ट्रक के चालक और उसके सहायक से कथित लूटपाट, मारपीट और जबरन रिश्वत वसूली के आरोप में मंगलवार को पांच हेड कांस्टेबल समेत कुल 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई वीडियो साक्ष्य सामने आने के बाद की गई.

अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) योगेश कुमार ने बताया कि यह घटना बीते शनिवार को हुई थी, जब मवेशियों से भरा एक ट्रक सारसौल से अलीगढ़ जा रहा था. ट्रक जैसे ही बर्रा राजमार्ग पर पहुंचा, पुलिस ने उसे रोका और चालक लक्ष्मण उर्फ लकी तथा उसके सहायक मोहम्मद उजैर को हर पुलिसकर्मी को ₹500 देने के लिए मजबूर किया गया. आरोप है कि जब दोनों ने पैसे देने से इनकार किया, तो पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ उनकी पिटाई की, बल्कि उनकी आंखों पर डंडे से वार किया और उनसे ₹10,000 की नकदी भी लूट ली.

निलंबित पुलिसकर्मियों की पहचान हेड कांस्टेबल ऋषि राजन, अमीर हसन, प्रदीप कुमार, अजय कुमार यादव और आनंद कुमार के रूप में हुई है. इनके अलावा कांस्टेबल हरिओम, अतुल सचान, सोनू यादव, उमा शंकर दीक्षित, महिला कांस्टेबल रिंकी रानी और आराधना को भी निलंबित किया गया है.

 

editor

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *