मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश का कहर, तवा डैम के 9 गेट खोले गए, 34 जिलों अलर्ट - statementtodaynews.com

मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश का कहर, तवा डैम के 9 गेट खोले गए, 34 जिलों अलर्ट

Statement Today News

जेड ए खान / सह-सम्पादक : भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में बीते सोमवार से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। इसके साथ ही रायसेन और इटारसी में भी रात से बारिश हो रही है। प्रदेश में लगभग 25 से अधिक जिलों में पानी गिरा। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को 14 जिलों में अति भारी और 20 में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) और ट्रफ की एक्टिविटी रही। इस वजह से अति भारी या भारी बारिश का दौर बना रहा। मंगलवार को यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मानसूनी सीजन में मध्य प्रदेश में 25.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 70 प्रतिशत है। वहीं, आठ जिले ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का कोटा पूरा हो गया है।

आज मंगलवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश हो सकती है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, सीहोर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, दमोह और पन्ना में भारी बारिश का अलर्ट है।

भोपाल और सीहोर में बारिश की वजह से कोलांस नदी एक फीट ऊपर बह रही है। इससे बड़ा तालाब का वाटर लेवल 1661.05 फीट पानी हो गया है। तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। रायसेन में महामाया चौक समेत निचले इलाकों में पानी भर गया है। इटारसी में भारी बारिश के कारण मंगलवार सुबह 4 बजे तवा डैम के पांच गेट 7-7 फीट तक खोल दिए गए। इसके बाद सुबह 7 बजे 4 गेट खोले गए। फिलहाल, 9 गेट 7-7 फीट की ऊंचाई तक खोलकर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। तवा डैम का वर्तमान जलस्तर 1159.80 फीट है। तवा और नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की सलाह दी गई है।

editor

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *