Statement Today News
जेड ए खान / सह-सम्पादक : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले से एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने 2 बेटों के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक व्यक्ति ग्राम प्रधान था। हत्या के बाद शव को घर से करीब 500-700 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया गया और फिर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई।
घटना थाना शिवली क्षेत्र के संबलपुर गांव की है। मृतक का नाम प्रेम नारायण (उम्र लगभग 50 वर्ष) है, जो गांव के प्रधान थे। सोमवार को उनकी पत्नी शिव देवी, अपने दोनों बेटों रवि और रंजीत के साथ थाना पहुंची और बताया कि प्रेम नारायण रविवार रात से लापता हैं। पुलिस ने जब शिव देवी और दोनों बेटों से पूछताछ शुरू की तो उनके बयानों में विरोधाभास नजर आया। शक के आधार पर जब गहराई से पूछताछ की गई तो पूरी सच्चाई सामने आ गई।
पूछताछ में पता चला कि प्रेम नारायण को शराब पीने की आदत थी, जिसका परिवार वाले लगातार विरोध करते थे। रविवार रात भी वे शराब पीकर घर लौटे, जिससे परिवार में विवाद हो गया। इसी झगड़े में पत्नी और बेटों ने मिलकर मारपीट शुरू की और फिर गला दबाकर प्रेम नारायण की हत्या कर दी।
हत्या के बाद, तीनों ने शव को छिपाने के लिए एक मोटरसाइकिल पर रखकर घर से करीब 500 से 700 मीटर दूर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद वे पुलिस स्टेशन जाकर झूठी गुमशुदगी दर्ज करवाने पहुंचे। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी राजेश पांडे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।



