अगस्त महीने में धूम मचाने आ रहे हैं ये 5G Phones, Pixel 10 सीरीज से लेकर Oppo, Poco तक... - statementtodaynews.com

अगस्त महीने में धूम मचाने आ रहे हैं ये 5G Phones, Pixel 10 सीरीज से लेकर Oppo, Poco तक…

Statement Today News

टेक न्यूज / ब्यूरो मुख्यालय : अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. अगस्त महीने में कई बड़ी कंपनियां अपने दमदार स्मार्टफोन्स लेकर आ रही है. इनमें Google Pixel Series से लेकर Vivo, Oppo तक के फोन्स शामिल हैं. चलिए जानते हैं किसमें कितना होगा दम.

Pixel 10 Series लाइनअप को कंपनी 20 अगस्त को लॉन्च करेगी. लाइनअप में 4 मॉडल्स शामिल होंगे- Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold. Pixel 10 के कैमरा फीचर्स की बात करूं को इसमें 50MP कैमरा मिलेगा. जो कि प्रो मॉडल्स में 50MP मेन, 48MP टेलीफोटो, 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है. Pixel 10 में Tensor G5 चिपसेट, 6.3 इंच OLED डिस्प्ले, 4,970mAh बैटरी मिल सकती है. इनकी संभावित कीमत- ₹79,999 (Pixel 10), ₹90,600 (Pro), ₹1,17,700 (Pro XL), and ₹1,79,999 (Pro Fold).

Oppo के K13 Turbo फोन में मिल सकता है Dimensity 8450 चिपसेट और K13 Turbo Pro में मिल सकता है Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट. दोनों फोन्स में 120Hz फ्लेट OLED डिस्प्ले, 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और 7000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. इसमें 50MP कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है. इसकी संभावित कीमत है 21,600 रुपये.

Motorola G86 Power स्मार्टफोन अगस्त महीने में लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से पहले ही इसके लीक्स सामने आ गए हैं. इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट, 6.67 इंच 1080p Amoled डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,720mAh बैटरी मिल सकती है. इसकी संभावित कीमत है 20,000 रुपये और लॉन्च होता 20 जुलाई को.

Vivo ला रहा है V60 स्मार्टफोन. इसे कंपनी 12 अगस्त को लॉन्च करेगी. इसमें 6.67-इंच 1.5K AMOLED display, 120Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट, 6,500mAh battery और 90W charging सपोर्ट मिल सकता है. 50MP कैमरा फीचर्स के साथ ये फोन मार्केट में उतर सकता है, जिसकी सभावित कीमत है 37,000 रुपये.

Poco F7 Ultra की फिलहाल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं हुई है. इसे कंपनी अगस्त के महीने में अंत में लॉन्च करेगी. इसकी संभावित कीमत 51,000 के करीब बताई जा रही है.

अगस्त महीने में इस फोन को मिड में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें Helio G81 चिपसेट, 4GB RAM, 6000mAh बैटरी और 50MP डुअल कैमरा मिल सकता है. इसकी संभावित कीमत है 15,000 रुपये.

editor

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *