Statement Today News
अब्दुल बासिद खान / ब्यूरो मुख्यालय : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रविवार रात एक भयावह हादसा हो गया। बाराबंकी स्थित मंदिर में भगदड़ मचने से दो भक्तों की मौत हुई जबकि 21 श्रद्धालु घायल हुए हैं। बताया गया कि रविवार को हैदरगढ़ स्थित पौराणिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में 2:30 बजे जलाभिषेक के दौरान परिसर में करंट फैलने से यह घटना हुई।
श्रावण माह में भक्तों का सुबह से मंदिर में पहुंचना शुरू होता है। जो देर शाम तक जारी रहता है। श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में फूल तथा जलाभिषेक किया जाता है। हालांकि इस दौरान कभी भी अधिक भीड़ एकत्रित हो जाती है। आज सावन का तीसरा सोमवार है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रविवार रात एक भयावह हादसा हो गया। बाराबंकी स्थित मंदिर में भगदड़ मचने से दो भक्तों की मौत हुई जबकि 21 श्रद्धालु घायल हुए हैं।



