Statement Today News
जकारिया अयाज / -सह-सम्पादक: जालौन के कदौरा नगर पंचायत के बदतर हालात,कई वार्डो में जल भराव व अव्यवस्था का दंश झेल रहे नगर वासी कोई सुनने वाला नःही जिसमें बारिश में तो और भी दिक्कत का सामना लोगों को करना पड़ रहा है कदौरा वासी पीड़ित बोले कहने को है नगर पंचायत लेकिन अविकास के चलते हालात गांवों से बत्तर नगर वासियों की शिकायत के आधार पर जो विकास हो भी रहे है वो मानक विहीन करवाकर चहेते ठेकेदारों को पहुंचाया जा रहा लाभ।



